बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुईं शामिल

अनुराधा पौडवाल ने भाजपा में शामिल होने के अवसर पर कहा, "मैं उस पार्टी में शामिल हो रही, जिसका सनातन से गहरा नाता रहा है. नरेंद्र मोदी को प्रणाम कि वो सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है- अनुराधा पौडवाल
नई दिल्‍ली:

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं. भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है.

जानी-मानी पार्श्व गायिका भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. अनुराधा पौडवाल ने इस अवसर पर कहा, "मैं उस पार्टी में शामिल हो रही, जिसका सनातन से गहरा नाता रहा है. नरेंद्र मोदी को प्रणाम कि वो सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं."

गायिका अनुराधा पौडवाल के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उत्साह और उमंग है. एक विश्वास पैदा हुआ है कि भारत अब विकसित भारत बनेगा. अच्छे लोग जिन्होंने समाज में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है आज भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं." 

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra के यवतमाल में Amit Shah का Rahul Gandhi पर हमला, Uddhav Thackeray पर भी कसा तंज