एक्टर सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, सामने आ रहा लॉरेंस बिश्नोई का नाम

सलमान खान (Salman Threaten Call) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि जान की धमकी को देखते हुए एक्टर को पहले ही Y + श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है और उनकी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ वाहन भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से मिली धमकी
मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर
नई दिल्ली:

बॉलिवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Salman Threaten Call) मिली है. सलमान को सोशल मीडिया पर  पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर की तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत अभी नहीं मिली है, इसलिए कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा कि भले ही सलमान की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से सलमान ख़ान को धमकी दी गई है.

ये भी पढ़ें-सलमान खान को धमकियों का नहीं कोई डर! सुरक्षा के लिए भी किया मना, बोले- 'जब जो होना होगा, तब होगा...'

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

यह पहली बार नहीं है, जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी कई बार उनको जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इस साल मार्च महीने में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से सलमान को धमकी भरा मेल और पत्र भेजा गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. उनको Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग को अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए आरोपी बनाया था.

Advertisement

सलमान को पहले भी दी गई थी धमकी

वहीं अप्रैल महीने में राजस्थान के रहने वाले एक सख्स ने भाईजान को मर्डर की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया था कि धमकी भरा कॉल करने वाले ने खुद की पहचान राजस्थान के जोधपुर से "गौशाला रक्षक रॉकी भाई" के रूप में करवाई थी. धमकाने वाले ने पुलिस को सलमान खान को कॉल के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा था. जिसके बाद सलमान खान के घर में फिर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

Advertisement

सलमान खान के पास पहले से ही Y + श्रेणी की सुरक्षा

एकबार फिर से सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि जान की धमकी को देखते हुए एक्टर को पहले ही Y + श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है और उनकी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ वाहन भी हैं. एक बार फिर से धमकी देने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों सलमान खान के 'खून का प्यासा' है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ? क्या है दुश्मनी की वजह?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने एयरस्पेस बंद किया, Pakistan पर क्या असर? | Do Dooni Chaar