पंजाब में अभिनेता जिमी शेरगिल के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान COVID-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और दल के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिमी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (फाइल फोटो)
लुधियाना:

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान COVID-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और दल के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कोतवाली थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक मनिंदर कौर ने कहा कि मंगलवार रात कर्फ्यू के दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास एक विद्यालय के परिसर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी.

उन्होंने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां 100 से अधिक लोगों को पाया.

Video: कपिल शर्मा के शो में जिमी शेरगिल का खुलासा, कहा- गुलजार साहब ने मेरी एक्टिंग देख किया था यह काम

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकारी आदेश की अवज्ञा और महामारी रोग कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO: सबसे अच्छी बात यह है कि लंगर सभी के लिए खुले होते हैं : अभिनेता जिमी शेरगिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs