जिमी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (फाइल फोटो)
लुधियाना:
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान COVID-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और दल के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कोतवाली थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक मनिंदर कौर ने कहा कि मंगलवार रात कर्फ्यू के दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास एक विद्यालय के परिसर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही थी.
उन्होंने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां 100 से अधिक लोगों को पाया.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकारी आदेश की अवज्ञा और महामारी रोग कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO: सबसे अच्छी बात यह है कि लंगर सभी के लिए खुले होते हैं : अभिनेता जिमी शेरगिल
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Bhopal से बड़ी खबर, एक ही थाने के 9 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज | BREAKING News