सड़कों के गड्ढों पर नहीं जा रहा था BMC का ध्यान, याद दिलाने के लिए  MNS ने गड्ढा एथलेटिक्स का कराया आयोजन

प्रशासन की इस लापरवाही के प्रति उन्हें आगाह करने और समय रहते इन गड्ढों को भरवाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS) ने एक अनोखा तरीका अपनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में गड्ढों से परेशान है लोग
मुंबई:

मानसून के समय में मुंबई में जलजमाव के साथ-साथ सड़कों के गड्ढे भी यहां रहने वालों के लिए एक बड़ी समस्या ही हैं. कई बार तो इन गड्ढों की चपेट में आने से लोगों को गंभीर चोटें आने से लेकर जान तक गंवानी पड़ी है. मुंबई में इस बार भी भारी बारिश के बाद लोगों को इन गड्ढों से दो चार होना पड़ रहा है. बीएमसी की लापरवाही के कारण इन गड्ढों का आकार और दायरा बढ़ता जा रहा है.

प्रशासन की इस लापरवाही के प्रति उन्हें आगाह करने और समय रहते इन गड्ढों को भरवाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS) ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. MNS ने बीएमसी को इन गड्ढों की याद दिलाने के लिए मुंबई में गड्ढा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन करा रही है. 

खास बात ये है कि मुंबई के अंधेरी साकीनाका में  MNS के चांदीवली विभाग प्रमुख के नेतृत्व में आयोजित खेल में स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गड्ढों पर लॉन्ग जंप और लेमन स्पून खेला. गौरतलब है कि मुंबई में सड़क पर गड्ढों का आलम ये है कि शनिवार को खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने को बीएमसी दफ्तर जाना पड़ा.

मिली रही जानकारी के अनुसार इस दौरान शिंदे ने बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल से मुलाकात की और साथ ही गड्ढे भरने के कामों का जायजा भी लिया. इस दौरान सीएम शिंदे ने दावा भी किया कि अगले दो साल में मुंबई की सभी सड़कों का सीमेंट से बनाया जाएगा ताकि गड्ढे होने की समस्या से ही निजात मिल जाए.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article