ठाणे में भी मेयर पद के लिए महायुद्ध! शिंदे के गढ़ में BJP मेयर की मांग! मुंबई खींचतान का साइडइफेक्ट?

सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या यह सिर्फ दबाव की राजनीति है या फिर बीजेपी सच में ठाणे की सत्ता अपने हाथ में चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठाणेमें शिवसेना ने 75 सीटें जीतकर गठबंधन में प्रमुख भूमिका निभाई है लेकिन बीजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं है
  • बीजेपी विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि महापौर पद न मिलने पर वे विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देंगे
  • बीजेपी का तर्क है कि उन्होंने गठबंधन के लिए अपनी सीटें त्याग दी हैं इसलिए महापौर पद मिलना उनका हक है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ठाणे महापालिका चुनाव के नतीजे तो आ गए, लेकिन असली दंगल अब शुरू हुआ है! कहने को तो महायुति में सब 'ऑल इज वेल' है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में अब बीजेपी ने मेयर पद पर अपना दावा ठोक दिया है. बीजेपी विधायक निरंजन डावखरे के एक बयान ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर बीजेपी को महापौर पद नहीं मिला, तो वो विपक्ष में बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे. तो क्या शिंदे के किले में बीजेपी सेंध लगाने की तैयारी में है?

शिवसेना बड़े भाई की भूमिका में

ठाणे महापालिका चुनाव में शिवसेना 75 सीटों के साथ बड़े भाई की भूमिका में तो है, लेकिन 28 सीटें जीतने वाली बीजेपी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है. बीजेपी का तर्क है कि उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है और अब वक्त है कि ठाणे की कमान उनके हाथ में हो.

बीजेपी का दावा

बीजेपी विधायक निरंजन ने कहा, “ठाणे में बीजेपी का 100% स्ट्राइक रेट है. हमने गठबंधन के लिए अपनी सीटों का त्याग किया था. अब जनता को दिया वादा निभाने का वक्त है. हमें कम से कम दो साल के लिए महापौर पद चाहिए, वरना हम सत्ता के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे."

शिेंदे की मुसीबत

डावखरे के इस तेवर ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दबाव बढ़ा दिया है. एक तरफ मुंबई में शिवसेना अपना महापौर बैठाने के लिए जोर लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने घर यानी ठाणे में बीजेपी ने चुनौती खड़ी कर दी है. हालांकि, शिवसेना इस तनाव को भांपते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

शिंदे सेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी मांग रखने का हक है, लेकिन आखिरी फैसला गठबंधन के बड़े नेता यानी फडणवीस और शिंदे ही लेंगे.

सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या यह सिर्फ दबाव की राजनीति है या फिर बीजेपी सच में ठाणे की सत्ता अपने हाथ में चाहती है. बैनरबाजी और बयानबाजी के बीच अब सबकी नजरें 22 जनवरी को होने वाली आरक्षण की लॉटरी पर टिकी हैं. क्या गठबंधन की गांठ और सुलझेगी या महापौर की कुर्सी के चक्कर में दरार और गहरी होगी?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manikarnika Ghat मामले में 8 के खिलाफ FIR, 72 घंटों में मांगा जवाब, बढ़ा सियासी तनाव | Varanasi