ठाणेमें शिवसेना ने 75 सीटें जीतकर गठबंधन में प्रमुख भूमिका निभाई है लेकिन बीजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं है बीजेपी विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि महापौर पद न मिलने पर वे विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देंगे बीजेपी का तर्क है कि उन्होंने गठबंधन के लिए अपनी सीटें त्याग दी हैं इसलिए महापौर पद मिलना उनका हक है