मुंबईकरों की जेब हुई भारी, 10 साल बाद प्रॉपर्टी टैक्स में BMC ने की बढ़ोतरी!

बीएमसी का प्रॉपर्टी टैक्स से इस साल ₹5,200 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य है, जो पिछले साल के समान ही रखा गया है, लेकिन टैक्स दर बढ़ने से आम लोगों पर बोझ ज्यादा पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बीएमसी ने 2025-26 के लिए मुंबई के 9 लाख से अधिक संपत्तियों पर प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी की है, जो लगभग 10 साल बाद पहली बार किया गया टैक्स संशोधन है. बीएमसी का कहना है कि टैक्स में अधिकतम 15 प्रतिशत तक की ही बढ़ोतरी की गई है. लेकिन कई इलाकों के निवासियों को 23 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक बढ़ा हुआ बिल मिला है.

सरकार द्वारा मार्च 2025 में रेडी रेकनर दरों में औसतन 3.88% की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स की गणना होती है और इसी वजह से टैक्स बढ़ा है. मुंबई में जिन घरों का क्षेत्रफल 500 वर्ग फुट से कम है, उन्हें टैक्स में पूरी तरह से छूट दी गई है, जिससे लगभग 3.6 लाख निवासी प्रभावित नहीं हुए हैं.

बीएमसी का प्रॉपर्टी टैक्स से इस साल ₹5,200 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य है, जो पिछले साल के समान ही रखा गया है, लेकिन टैक्स दर बढ़ने से आम लोगों पर बोझ ज्यादा पड़ा है. टैक्स भुगतान के लिए नागरिकों को बीएमसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दी गई है.

बीएमसी ने प्रॉपर्टी मालिकों से अनुरोध किया है कि वे पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करें और KYC प्रक्रिया पूरी करें, जिससे उन्हें बिल व अन्य सूचनाएं सही समय पर मिल सकें. प्रॉपर्टी टैक्स भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2025 है, समय पर भुगतान करने पर छूट मिल सकती है, जबकि देर होने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025: Haridwar Police ने सुरक्षाकर्मियों के लिए तैयार किए खास Food Packets | Sawan 2025
Topics mentioned in this article