मुंबई में 10 से ज्यादा अवैध स्टूडियो पर चला BMC का बुलडोजर

किरीट सोमैया ने कहा कि सभी अवैध स्टूडियो एक के बाद एक ध्वस्त किए जाएंगे और जो-जो अधिकारी तथा मंत्री इसमें शामिल हैं, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुंबई में अवैध स्टूडियो गिराए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र:

मुंबई के मलाड गढ इलाके में शुक्रवार को अवैध स्टूडियो पर बीएमसी (BMC) का बुलडोजर चला. यहां 10 से ज्यादा स्टूडियो गिराए जा रहे हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) ने इसकी शिकायत की थी. इस मौके पर वो भी कुदाल और बेलचा लेकर पहुंचे थे.

सोमैया ने आरोप लगाया कि महा विकास आघाड़ी सरकार के संरक्षण में ये सभी स्टूडियो बनाए गए हैं. अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन सभी स्टूडियो को तोड़ने का आदेश दिया है.

किरीट सोमैया ने कहा कि हमें अभी न्याय मिला है. अभी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन्हें ध्वस्त करने का निर्देश दिया है. एक के बाद एक सभी ध्वस्त किए जाएंगे और जो-जो अधिकारी तथा मंत्री इसमें शामिल हैं, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें:

VIDEO: मुंबई फिल्म सिटी में इस सीरियल के सेट पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

'पठान' की एक्ट्रेस रचेल एन मुलिंस ने किया खुलासा, बोलीं- मुझे नहीं पता था, शाहरुख खान कौन हैं?

Topics mentioned in this article