बिहार के सिवान में खूनी झड़प, 3 लोगों की हत्या, दो घायल

Siwan Murder Case : बिहार में आपसी विवाद में 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के सिवान में आपसी विवाद के चलते तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या हुई है
  • घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • घटना के बाद इलाके में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, बाजार पूरी तरह से बंद है
  • गुस्साए लोगों ने एक बाइक को आग लगा दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बिहार के सिवान में आपसी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच खूनी खेल खेला गया है. 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर भारी बवाल किया है. मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और बाजार पूरी तरह से बंद हो गया. गुस्साए लोगों ने एक बाइक को आग लगा दी, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई. मृतकों में पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का पुत्र भी शामिल है.

20 से 25 बाइक और स्कार्पियो सवार अपराधी फरसा और तलवार से लैस होकर पहुंचे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बाजार पूरी तरह से बंद हो गया. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सिवान में हत्या की घटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, 'बिहार में नरसंहार! सिवान में 6 लोगों को मारी गोली! 3 की मौक़ा ए वारदात पर मौत! अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि व्यवस्था ध्वस्त!'

Advertisement

परिजनों ने गांव के ही दबंगों पर शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने को लेकर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ पहुंचे हुए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

अभिषेक कुमार उपाध्याय  की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Weather Update: Rajasthan के Dholpur में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! | News Headquarter