लालकिले के पास धमाके से दहल गई दिल्ली, कारों के परखच्चे उड़े, कई लोग घायल

लाल किले के पास कार में हुए धमाके की फिलहाल जांच की जा रही है. इस धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. कार में हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी
  • धमाके के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल बन गया
  • धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में तेज धमाके की खबर है. जहां धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. धमाके से पास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई. इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी. फिलहाल कार में हुए धमाके की जांच की जा रही है. पुलिस इलाके को गौर से देख रही है और फॉरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए और दूर-दूर तक धुआं भी फैल गया. कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

शुरुआती खबरों के मुताबिक ये कोई आम ब्लास्ट नहीं लग रहा, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. इसलिए एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है, ताकि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा सकें. जैसे ही लाल किले के पास धमाके की सूचना मिली वैसे ही आला अधिकारियों का भी मौके पर पहुंचना शुरू हो गया. गौर करने वाली बात ये है कि जब ये धमाका हुआ उस वक्त ये एरिया भीड़ से भरा हुआ होता है क्योंकि ठीक सामने ही चांदनी चौक का एरिया है. इस वक्त लाल किले और चांदनी चौक के बीच के रास्ते पर ट्रैफिक भी अच्छा-खासा होता है.

फायर डिपार्टमेंट ने क्या बताया

मौके पर मौजूद फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन से चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. फिलहाल वहां पर कुल 7 दमकल गाड़ियां हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. 

Featured Video Of The Day
Nushrratt Bharuccha के Mahakal Temple जाने पर बवाल, मौलाना ने बताया Grave Sin
Topics mentioned in this article