"काले कपड़े पहनकर संसद में जाना सही ट्रेंड नहीं ": कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा

राहुल गांधी को 2 साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता जाने के मामले में कांग्रेस ने संसद से सड़क तक विरोध-प्रदर्शन किया था. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में कई विपक्षी दल भी शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा गांधी परिवार पर लगातार हमले करते रहते हैं.
दिसपुर:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को विधानसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद की अयोग्यता के बाद कांग्रेस के प्रदर्शनों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा- 'कल अगर अदालत मुझे किसी चीज में दोषी ठहराती है, तो क्या बीजेपी विधायक काले कपड़े पहनेंगे और प्रदर्शन करेंगे? नहीं... हम सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, लेकिन हम अदालत की अवहेलना नहीं करेंगे. यह ट्रेंड भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है.'

दरअसल, मोदी सरनेम को लेकर आपराधिक मानहानि केस में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. सजा के अगले ही दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई. अब राहुल गांधी को दिल्ली के 10 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला 22 अप्रैल तक खाली करने को कहा गया है.

सोनिया गांधी भी ब्लैक प्रोटेस्ट में हुई थीं शामिल
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने संसद से सड़क तक विरोध-प्रदर्शन किया था. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में कई विपक्षी दल भी शामिल हुए थे.

Advertisement


इससे पहले गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा राहुल गांधी की तुलना इराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन से कर चुके हैं. गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे. इस दौरान उनकी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए थे. इसी लुक को लेकर हिमंत ने राहुल गांधी पर तंज कसे थे.

Advertisement
Advertisement

सद्दाम हुसैन से की थी राहुल गांधी की तुलना
अहमदाबाद की एक रैली में हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'कांग्रेस नेता का चेहरा अब बदल गया है. वह सद्दाम हुसैन की तरह दिख रहे हैं. मैंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी के नए लुक से कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर आपको अपना लुक बदलना ही है, तो कम से कम वल्लभभाई पटेल या जवाहर लाल नेहरू जैसा लुक बनाइए. गांधीजी की तरह दिखें, तो और भी अच्छा है. लेकिन अब आप सद्दाम हुसैन की तरह क्यों दिख रहे हैं?'

Advertisement

गांधी परिवार पर करते रहे हैं हमले
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा गांधी परिवार पर लगातार हमले करते रहते हैं. पिछले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी एक जनसभा में सरमा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था- 'उनकी मानसिकता देखिए, उत्तराखंड और देश के गौरव जनरल बिपिन रावत, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की. राहुल गांधी ने तब सबूत मांगा. क्या हमने कभी इस बात का सबूत मांगा है कि आप किस पिता के बेटे हैं? आपको सशस्त्र बलों से सबूत मांगने का क्या अधिकार है? सरमा ने तब राहुल गांधी को आधुनिक जिन्ना तक करार दिया था.'

ये भी पढ़ें:-

गुजरात-MP के बाद अब असम विधानसभा ने BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव

"आपको अपने कर्मों का फल मिलता है" : राहुल गांधी की सदस्‍यता रद्द होने पर CM हिमंत बिस्‍वा सरमा

Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case