"दुआरे प्रतिवाद" : ममता बनर्जी सरकार की योजना का बीजेपी ने यूं उड़ाया मजाक...

बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए बीजेपी ने कोलकाता में हाजरा चौराहे पर सोमवार को एक रैली की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए बीजेपी ने कोलकाता में हाजरा चौराहे पर सोमवार को एक रैली की. तृणमूल कांग्रेस सरकार की प्रमुख योजना 'दुआरे सरकार' में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने आज के विरोध प्रदर्शन को 'दुआरे प्रतिवाद' नाम दिया था. गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से प्रदर्शन के लिए  हाजरा चौराहे को चुना गया था जो कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा सीट है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट आवास से भी यह ज्यादा दूर नहीं है साथ ही यह अभिषेक बनर्जी के घर के भी करीब है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं का अमित शाह के साथ एक बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आज बीजेपी की रैली के बाद दिल्ली जा रहे हैं जहां वो एक बैठक में हिस्सा लेंगे. अमित शाह कल नई दिल्ली में होंगे. अमित शाह इस सप्ताह के अंत में कोलकाता की यात्रा करेंगे.

जहां वो पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में शामिल सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हिस्सा लेंगे.बताते चलें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम राज्य शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-

  1. भूपेंद्र पटेल फिर बने गुजरात के CM, PM नरेंद्र मोदी तथा कई CM थे मौजूद
  2. "PM नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो..." : कांग्रेस नेता के बयान पर छिड़ा विवाद
  3. हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

Featured Video Of The Day
North Korea के तानाशाह Kim Jong Un की Hwasong-20 Nuclear Missile क्यों है America के लिए बड़ा खतरा?
Topics mentioned in this article