मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर में करेगी कार्यक्रम, नड्डा महासचिवों संग करेंगे बैठक

बीजेपी  सरकार ने 26 मई को 8 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. इसके तहत बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज शाम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
BJP इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. इसके तहत बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है. अगले महीने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल भी पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.  26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और देश की बागडोर बीजेपी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार के हाथ में चली गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ को व्यापक तौर पर मनाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई. ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी भारत में तेजी से पैर पसारने लगी थी और इसकी वजह से पार्टी मोदी सरकार की पहली और दूसरी वर्षगांठ पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सकी थी. भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों की ओर आए विभिन्न सुझावों और संभावित कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की गई.  इस समिति में ठाकुर के अलावा भाजपा महासचिव अरुण सिंह, सी टी रवि, डी पुरंदेश्वरी और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित कुछ अन्य नेता शामिल हैं.

एक सूत्र ने बताया कि कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर एक मसौदा तैयार किया गया है और जल्द ही इसकी एक सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पार्टी ऐसे आयोजनों के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को प्रचार-प्रसार करती है. इस समिति में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सांसद विनय सहस्रबुद्धे, राजदीप रॉय और अपराजिता सारंगी के अलावा संगठन से जुड़े शिव प्रकाश और लाल सिंह आर्य भी शामिल है. 

Advertisement

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने कई ऐसे जनकल्याणकारी काम की शुरुआत करने का दावा किया जो पहले नहीं हुए. बीजेपी का कहना है कि सरकार ने देश में उज्जवला, जनधन, हर घर नल जैसी कई ऐसी योजनाओं को चालू करने का दावा किया जिससे जमीनी स्तर पर बदलाव आया है. सरकार अपनी तमाम योजना के सहारे न्यू इंडिया बनाने की ओर देश को ले जाने का दावा कर रही है. सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर अमृत महोत्सव भी मना रही है. 

Advertisement

इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी  सरकार  के 8 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी  सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "आठ साल की बड़ी चर्चा के परिणाम स्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर सरकार पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "नफरत के बुलडोजर" बंद करने और बिजली संयंत्रों को चालू करने का आग्रह किया. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें :  गुरुवार को PM मोदी का असम दौरा, दीपू में शांति और विकास रैली को करेंगे संबोधित

Advertisement

PM Modi की कश्मीर यात्रा पर Pakistan को हुई परेशानी, ये रही बड़ी वजह...

पीएम मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान, बोले- इस पुरस्कार को देशवासियों को समर्पित करता हूं

इसे भी देखें :पीएम मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान, बोले- इसे देशवासियों को समर्पित करता हूं

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article