जलते खाकी निकर पर कांग्रेस बनाम BJP : तेजस्वी सूर्या ने कहा- 'आग लगाना कांग्रेस का ईको-सिस्टम'

जयराम रमेश ने कहा, "अगर मैं उस तरीके की गणना करूं, जिसमें भाजपा और उसके साथियों ने नफरत, पूर्वाग्रह, झूठ और झूठ को हवा दी है... आरएसएस और भाजपा की तरह कांग्रेस को आक्रामक प्रतिक्रिया देने की आदत नहीं है लेकिन जब कांग्रेस आक्रामक हो जाती है, तो वे पीछे हट जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कांग्रेस के ट्वीट में स्पष्ट रूप से एक खाकी निकर को जलते हुए दिखाया गया है, जो RSS पर उसकी आक्रामकता दिखाता है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के एक ट्वीट पर विवाद गहरा गया है. सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि आग लगाना कांग्रेस का इकोसिस्टम है. दरअसल, कांग्रेस ने आज सुबह एक ट्वीट किया है, जिसमें एक खाकी निकर को जलते हुए दिखाया गया है, और उस ट्विटर हैंडल से कांग्रेस ने हैशटैग भारतजोड़ो का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, "देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त कराना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.." 

इसके साथ ही जलते खाकी निकर पर कैप्शन लिखा गया है, " विदा होने में अब 145 दिन रह गए हैं."

कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने वालों में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या सबसे आगे रहे, जिन्होंने कहा कि यह ट्वीट कांग्रेस का "पारिस्थितिकी तंत्र" दर्शाता है.

सूर्या ने उसी ट्वीट पर जवाब दिया, "यह तस्वीर कांग्रेस की देश में आग जलाने की राजनीति का प्रतीक है.. अतीत में उन्होंने जो आग लगाई है, उसने भारत के अधिकांश हिस्सों को जला दिया है.. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बचा खुचा शेष भी जल्द ही जलकर राख हो जाएगा." 

सूर्या ने लिखा, "कांग्रेस की आग ने 1984 में दिल्ली को जला दिया.. इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया.. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा करने का आह्वान दिया है.  'भारतीय राज्यों के खिलाफ लड़ने' के साथ, राहुल गांधी की कांग्रेस अब संविधान में विश्वास करने वाली राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है."

Advertisement

इधर, कांग्रेस ने अपने ट्वीट का बचाव किया है और कहा कि भाजपा और आरएसएस कांग्रेस को आक्रामक कहने की कोशिश न करे. यह हमारी आदत नहीं है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "नफरत की आग जलाने वालों, कट्टरता और पूर्वाग्रह की आग जलाने वालों को कुछ चीजों को उसी सिक्के के रूप में वापस लेने के लिए तैयार रहना चाहिए."

Advertisement

विवादित ट्वीट पर कांग्रेस-BJP में ठनी, BJP का आरोप - कांग्रेस ने हिंसा के लिए उकसाया

जयराम रमेश ने कहा, "अगर मैं उस तरीके की गणना करूं, जिसमें भाजपा और उसके साथियों ने नफरत, पूर्वाग्रह, झूठ और झूठ को हवा दी है... आरएसएस और भाजपा की तरह कांग्रेस को आक्रामक प्रतिक्रिया देने की आदत नहीं है लेकिन जब कांग्रेस आक्रामक हो जाती है, तो वे पीछे हट जाते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा है कि राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह ही अपनी राष्ट्रव्यापी "भारत जोड़ो यात्रा" शुरू की है और  उनके अभियान का उद्देश्य नफरत की विचारधारा से विभाजित राष्ट्र को एकजुट करना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.