नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में ‘‘भ्रष्टाचार की एक और महान उपलब्धि'' बताया. सोरेन के इस्तीफा देने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुको) के नेता चंपई सोरेन ने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. झामुमो राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने दावा किया कि 48 वर्षीय हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय की ‘‘हिरासत'' में हैं. सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री आवास पर सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड से ‘इंडिया' गठबंधन में भ्रष्टाचार की एक और महान उपलब्धि जुड़ गयी है.'' भाजपा नेता पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘एक वक्त था जब केजरीवाल लालू, सोरेन, सोनिया को गिरफ्तार करने की मांग करते थे. इन दिनों वह इन सभी का बचाव करते हैं क्योंकि वह खुद भी शराब घोटाले (आबकारी नीति घोटाला) के मुख्य साजिशकर्ता हैं.''
झारखंड में घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख दीपक प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘झारखंड के लोगों को आज न्याय मिल गया है.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अपने चार साल के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने झारखंड को ‘लूट-खंड' में बदलने की कोशिश की. वह सभी घोटालों - शराब घोटाला, भूमि घोटाला और खनन घोटाला के राजा हैं. उनके समर्थकों ने भी झारखंड को लूटा है.''
ये भी पढे़ं:-
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का पत्ता काटकर JMM ने चंपई को क्यों दी झारखंड की कमान?