राजस्थान की राज्यसभा की चार सीटों में कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल की है जबकि एक बीजेपी के खाते में गई है. जहां कांग्रेस के मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीते हैं, वहीं बीजेपी के घनश्याम तिवारी को भी जीत नसीब हुई. बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह (Shobharani Kushwah) को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए सस्पेंड कर दिया है. दरअसल धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया. इस मामले में अब पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बीजेपी ने शोभारानी कुशवाहा को 7 दिन का वक्त दिया है ताकि वे अपना पक्ष रख सके. बीजेपी ने कहा है कि यदि 7 दिन में शोभारानी कुशवाहा उत्तर नहीं देती हैं तो पार्टी अगला कदम उठाने के लिए स्वतंत्र होगी. राजस्थान में प्रतिपक्ष नेता गुलाब कटारिया ने एक पत्र जारी करते हुए शोभारानी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मुहैया कराई. पत्र में लिखा है कि आपने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट किया है जो कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है. इसलिए शोभारानी कुशवाहा को तुरंत पार्टी से सस्पेंड किया जाता है.
राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी की जीत हुई है वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा, यह शुरू से साफ था कि कांग्रेस के पास तीनों सीट जीतने के लिए जरूरी बहुमत है, परन्तु बीजेपी ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. लेकिन हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.
VIDEO: राज्यसभा चुनाव : कर्नाटक की 3 सीटों पर BJP और 1 पर कांग्रेस की जीत | पढ़ें