BJP के संबित पात्रा के 'टूलकिट पोस्ट' को ट्विटर ने करार दिया 'Manipulated Media'

संबित पात्रा ने 18 मई को हैशटैग #CongrssToolkitExposed के साथ ट्वीट पोस्ट किया था. इसे बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के कांग्रेस टूलकिट पर किए ट्वीट को ट्विटर ने Manipulated बताया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) के उस ट्वीट को ट्विटर ने Manipulated (हेर-फेर किया हुआ) बताया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड से निपटने में नाकाम रहने और बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने "टूलकिट" बनाई है. पात्रा के इस 'कांग्रेस टूलकिट' के आरोप को ट्विटर द्वारा "हेरफेर मीडिया" के रूप में चिह्नित किया गया है. कांग्रेस ने ट्विटर से उनके और अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट को हटाने का आग्रह किया था, जिसमें उनकी पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए तथाकथित "टूलकिट" को ठगी का काम बताया गया था.

संबित पात्रा ने 18 मई को हैशटैग #CongrssToolkitExposed के साथ ट्वीट पोस्ट किया था. इसे बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया था.

पात्रा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘मित्रों, महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने से संबंधित कांग्रेस के इस टूलकिट पर नजर डालिए. यह एक आत्मीय प्रयास के बजाय "दोस्ताना पत्रकारों" और "प्रभावित करने वालों" की मदद से पीआर अभ्यास अधिक है. आप खुद कांग्रेस का एजेंडा पढ़ें: #CongressToolKitExposed" इसके साथ ही पात्रा ने वह डॉक्यूमेंट भी शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement

भाजपा ने लगाया पीएम की छवि धूमिल करने का आरोप तो, कांग्रेस बोली- ''नड्डा,पात्रा पर दर्ज कराएंगे FIR''

पात्रा के ट्वीट पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की "सिंथेटिक और हेरफेर की गई मीडिया नीति" कहती है: "आप धोखे से सिंथेटिक या हेरफेर किए गए मीडिया का प्रचार नहीं कर सकते हैं जिससे नुकसान होने की संभावना है. इसके अलावा, हम लोगों को उनकी प्रामाणिकता को समझने और अतिरिक्त संदर्भ प्रदान करने में मदद करने के लिए सिंथेटिक और हेरफेर किए गए मीडिया वाले ट्वीट्स को लेबल कर सकते हैं."

Advertisement

विदेशों में कोरोना वैक्‍सीन भेजने के विपक्ष के आरोप पर BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने दी सफाई..

कांग्रेस ने गुरुवार को ट्विटर पर शिकायत की थी कि  पात्रा और अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट नकली थे और मांग की थी कि "गलत सूचना और समाज में अशांति फैलाने" के लिए उनके खातों को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024