हिजाब विवाद : कर्नाटक BJP ने कोर्ट जाने वाली लड़कियों की निजी जानकारी ट्वीट की, विवाद के बाद किया डिलीट

भाजपा की कर्नाटक इकाई के इस कदम के खिलाफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने इसके साथ ही भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

Advertisement
Read Time: 19 mins
उडुपी में पिछले साल दिसंबर के अंत से ही हिजाब बनाम भगवा गमछे का विवाद चल रहा है.
बेंगलुरु:

भाजपा की कर्नाटक इकाई ने कथित तौर पर उडुपी की उन लड़कियों के पते सहित निजी जानकारी साझा कर दी, जिन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने पर लगाई गई रोक के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया है. हालांकि, इसकी आलोचना होने के बाद भाजपा ने अंग्रेजी के साथ कन्नड़ में किए गए इस ट्वीट को हटा दिया. दरअसल, भाजपा की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट किया था,‘‘हिजाब विवाद में शामिल पांच लड़कियां नाबालिग हैं, क्या कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल और और प्रियंका को इन नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए करने को लेकर कोई अपराधबोध नहीं है? वे चुनाव जीतने के लिए कितने नीचे जाएंगे? प्रियंका गांधी के लिए क्या यही ‘‘लड़की हूं,लड़ सकती हूं के मायने हैं?''

कर्नाटक : हिजाब पहनने से रोका तो दो छात्राओं ने परीक्षा का कर दिया बहिष्कार

इस ट्वीट के साथ पार्टी ने उडुपी की लड़कियों की नीजि जानकारी भी दी थी जिन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, भाजपा की कर्नाटक इकाई के इस कदम के खिलाफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ बेशर्म कर्नाटक भाजपा ने विपक्ष पर हमला करने के लिए नाबालिग लड़कियों का पता साझा किया है, क्या आपको अहसास है कि यह कितना असंवेदनशील, लचर और दयनीय है? मैं कनार्टक के पुलिस महानिदेशक और ट्विटर इंडिया से अनुरोध करती हूं कि इस पर कार्रवाई करें और संबंधित ट्वीट को हटाएं.'' 

'चुनावों में हिजाब विवाद का हो रहा 'सियासी इस्तेमाल', रोक दें सुनवाई'; कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका

उन्होंने इसके साथ ही भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. राज्य सभा सदस्य ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से भी तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेने की मांग की. चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘नाबालिगों का नाम और पता साझा करना आपराधिक कृत्य है, यह अस्वीकार्य है,''

Advertisement

गौरतलब है कि कर्नाटक के तटीय जिले उडुपी में पिछले साल दिसंबर के अंत से ही हिजाब बनाम भगवा गमछे का विवाद चल रहा है.

Advertisement

सवाल इंडिया का : कर्नाटक में हिजाब पर विवाद और सियासत जारी, छात्र से गेट पर उतरवाया बुर्का

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Team India Victory Parade In Mumbai: जीत, जश्न, जुनून... जब मुंबई की सड़कों पर उतरा 'नीला सागर'
Topics mentioned in this article