बिहार चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट, देखें- कौन कहां से लड़ेंगे

Bihar BJP 2nd Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 12 नामों की घोषणा की गई है. देखें भाजपा ने किसे कहां से टिकट दिया?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.
  • इसमें मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से BJP ने चुनावी टिकट दिया है.
  • IPS आनंद मिश्रा को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BJP 2nd Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल हैं. मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है. जबकि IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है. मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से रंजन कुमार को टिकट दिया गया है. यहां से सुरेश शर्मा पहले BJP के उम्मीदवार हुआ करते थे. इस बार भी सुरेश शर्मा टिकट की रेस में थे. लेकिन भाजपा ने रंजन कुमार को टिकट दिया है.

मैथिली ठाकुर को मिला टिकट 

बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चर्चित नाम मिथिला की लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है. मैथिली ठाकुर ने कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ज्वाईन किया था. उन्हें दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को टिकट दिया गया है.

BJP की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट कटा

बीजेपी की 12 कैंडिडेट की लिस्ट में दो बड़े नामों को टिकट नहीं दिया गया है. बाढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट पार्टी ने काट दिया है. वहीं, छपरा से बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता की जगह पार्टी ने यहां से महिला कैंडिडेट को उतारा है. साथ ही गोपालगंज विधायक कुसुम देवी का भी टिकट कटा है. 

छपरा से इस बार छोटी कुमारी चुनाव मैदान में उतारी गई हैं. सोनपुर विधानसभा सीट से विनय कुमार सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. पार्टी ने ब्राह्मण बहुल बक्सर सदर सीट से असम के पूर्व आईपीएस ऑफिसर आनंद मिश्रा को कैंडिडेट बनाया है. 

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों की घोषणा की थी

बीजेपी ने पहली सूची में कुल 71 कैंडिडेट का ऐलान किया था. पार्टी ने आज 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस तरह बीजेपी ने अबतक कुल 83 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. एनडीए में हुए समझौते के तहत बीजेपी राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से कुल 101 पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

यह भी पढ़ें - BJP की पहली लिस्ट आई, बिहार चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट