BJP ने MP, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी सहित कई बड़े नाम शामिल

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने बिहार के लिए भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी नेता जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम समय रह गया है. ऐसे में देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. बीजेपी ने बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

मध्य प्रदेश के लिए भाजपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भजनलाल शर्मा, हिमंता बिस्वा सरमा, विष्णु देव साय समेत कई लोगों को शामिल किया गया. कांग्रेस से बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए सुरेश पचौरी को भी बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया. वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम शामिल नहीं किया गया है.

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने बिहार के लिए भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी नेता जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, हिमंत बिस्वा सरमा, सुनील बंसल, दिलीप घोष से सहित कई बड़े नेताओं के नाम को शामिल किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article