Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, पढ़ें पूरा घोषणापत्र

राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्‍य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है" : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए भाजपा ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है. भाजपा ने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के 'ज्ञान' - गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है. मंच पर बीआर अंबेडकर और भारतीय संविधान की प्रतिमा के साथ, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.

राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्‍य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं.

यहां देखें बीजेपी का घोषणा पत्र

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article