शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई के सामने पेश न होने और बजट का समय बताकर पूछताछ के लिए फरवरी के बाद का समय मांगने को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भागने का बहाना बताया है. दिल्ली के आबकारी विभाग के प्रभारी सिसोदिया पर तंज कसते हुए, भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपनी शारीरिक भाषा से घबराए हुए लग रहे थे.
हरीश खुराना ने ट्वीट किया, "बजट तो बहाना है, असली मकसद तो सवालों से भागना है @msisodia. कल तक तो कहते थे कि कोई घोटाला नहीं हुआ, आज बॉडी लैंग्वेज घबराई हुई लग रही थी. कड़े सवाल पूछे जाने का डर तो नहीं." वहीं, सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि सिसोदिया ने कल शाम पुष्टि की थी कि वह आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय का दौरा करेंगे, लेकिन करीब 8.45 बजे सीबीआई को एक पत्र मिला, जिसमें उन्होंने एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय मांगा है. उपमुख्यमंत्री के अनुरोध को सीबीआई निदेशक को भेज दिया गया है, जिन्हें अब यह फैसला करना है कि क्या वह मोहलत के अनुरोध को स्वीकार करेंगे?
आज सुबह पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा, "मैं फरवरी के अंत तक सीबीआई कार्यालय का दौरा करूंगा, जब भी वे मुझे बुलाएंगे. दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते, बजट तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैंने इसे स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. मैंने हमेशा इन एजेंसियों के साथ सहयोग किया है." उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह 'महत्वपूर्ण समय' है.
यह भी पढ़ें-
सेल्फी विवाद : सपना गिल ने कोर्ट से कहा, "पृथ्वी शॉ कौन है, यह भी नहीं पता था..."
ईसी का फैसला स्वीकार करें, चिह्न बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : शरद पवार की उद्धव को सलाह