अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस पार्टी के रिश्तों को लेकर रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जोरदार हमला बोला. पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि यह कनेक्शन भारत के विकास को रोकने के जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी के साझा लक्ष्य को भी दर्शाता है.
बीजेपी की तरफ से लिखा गया है कि विशेष एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में माना जाए. सोनिया गांधी और एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कश्मीर के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह जुड़ाव भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव और ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को बताता है.
एक्स पोस्ट के दूसरे हिस्से में बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि राजीव गांधी फाउंडेशन की सोनिया गांधी की अध्यक्षता में जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी हुई, जिससे भारतीय संगठनों पर विदेशी फंडिंग का प्रभाव साफ होता है.
बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि सोरोस द्वारा वित्त पोषित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था. यहां उन्हें किसी और के साथ नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है.
अदाणी समूह पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित ओसीसीआरपी द्वारा सीधा प्रसारण किया जाता है. राहुल गांधी अदाणी समूह की आलोचना करने के लिए ओसीसीआरपी का इस्तेमाल करते रहे हैं. यह उनके मजबूत और खतरनाक रिश्ते को बताता है.
अदाणी के मुद्दे पर जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की भावनाएं एक जैसी: बीजेपी
बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा गया है कि'अदाणी मुद्दे' को लेकर जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की भावनाएं एक जैसी हैं. विशेष रूप से, उन दोनों ने सुझाव दिया है कि अदाणी और मोदी आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं, और अदाणी का मुद्दा मोदी सरकार को गिरा सकता है.
बीजेपी ने संसद में भी उठाया था मुद्दा
कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से संबंध होने और उन पर देश की सरकार और संसद को अस्थिर करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद में भी हंगामा देखने को मिला था. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया था कि, ‘‘कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ.''