इसी महीने होगा बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान! संसद सत्र के बाद होगा चुनाव

18 से अधिक राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों, राज्य परिषद और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि संसद का बजट सत्र समाप्त होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कुछ बचे राज्यों में नए अध्यक्ष के चयन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी चुनाव होगा.

सूत्रों के अनुसार अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.

अगले कुछ दिनों में बाकी बचे महत्वपूर्ण राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना आदि राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर मुहर लग जाएगी.

तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर पर तेलंगाना बीजेपी नेताओं की बैठक भी हुई है.

18 से अधिक राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों, राज्य परिषद और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: RSS का बड़ा प्लान! Muslim Areas में Secret Strategy, 16000 स्वयंसेवक मैदान में
Topics mentioned in this article