POK वापस लेने और UCC लागू करने के लिए BJP को 400 से अधिक सीटों की जरूरत : CM सरमा

सरमा ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि न तो राहुल और न ही लालू कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का दौरा कर पाएंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सरमा ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया. (फाइल)
बेगूसराय:

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि परिसर पर भव्य मंदिर के निर्माण और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) वापस लेने जैसे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राजग को लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने पीओके पर ‘‘सवाल उठाने'' के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘हम (राजग) इस चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की बात क्यों कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग को देश में यूसीसी लागू करने, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने और पीओके, जो भारत का हिस्सा है, की वापसी सुनिश्चित करने के लिए 400 से अधिक सीटें जीतनी होंगी.''

कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि न तो राहुल और न ही लालू कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का दौरा कर पाएंगे.''

वे तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त : सरमा 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (‘इंडिया' गठबंधन के नेता) तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले मुद्दे उठाते हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में कहा था कि भारत को पीओके का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए और पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है भी तो मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी ‘एक्सपायरी डेट' निकल चुकी होगी.''

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘केंद्र में हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पीओके भारत का है और इसे कोई भी ताकत छीन नहीं सकती. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देना होगा ताकि पीओके भारत को वापस मिले. चूंकि राजग सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है, इसलिए यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले दिनों में पीओके भारत में वापस आ जाए.''

सरमा ने कांग्रेस पर धर्म आधारित आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में ओबीसी, एससी और एसटी का कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण दिया और अब वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है.''

Advertisement

कांग्रेस और राजद ओबीसी के सबसे बड़े दुश्मन : सरमा 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही किया है. कांग्रेस और राजद ओबीसी के सबसे बड़े दुश्मन हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. मुसलमानों को भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में धर्म आधारित आरक्षण दिया जाना चाहिए. राजग किसी भी कीमत पर इसकी अनुमति नहीं देगा.''

Advertisement

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘असम में मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुसलमानों को बाल विवाह और बहुविवाह को छोड़ना होगा और महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा. असम में दो या तीन बार शादी करने की इजाजत नहीं है. यह बहुत सरल है... वे (मुसलमान) दो-तीन पत्नियां नहीं रख सकते. बाल विवाह करने वाले एक खास समुदाय के 6000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं.''

Advertisement

केंद्रीय मंत्री एवं राजग उम्मीदवार गिरिराज सिंह का मुकाबला ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अवधेश राय से है.

बिहार की बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें :

* "पूर्व में रहने वाले चीनी तो दक्षिण के लोग दिखते हैं अफ्रीकी", सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल
* "2047 के भारत का सपना भी सच होगा और UCC भी आएगा": एनडीटीवी से बोले असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
* "नकली OBC बनाकर मुस्लिमों को आरक्षण ना दें" : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले हिमंत बिस्वा सरमा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India
Topics mentioned in this article