"राहुल गांधी ने लोकतंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है:’’ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चेन्नई में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ का उद्घाटन करने के बाद वुर्चअल माध्यम से दिए संबोधन में कहा, ‘‘जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनके लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बीजेपी अध्यक्ष का राहुल गांधी पर निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से बीजेपी के निशाने पर हैं. अब खुद  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनसे लोकतांत्रिक तरीके से ‘अपना बोरिया बिस्तर' समेटने के लिए कहना चाहिए. नड्डा ने चेन्नई में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ‘राष्ट्रीय युवा संसद' का उद्घाटन करने के बाद वुर्चअल माध्यम से दिए संबोधन में कहा, ‘‘जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनके लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.''

उन्होंने राहुल पर अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसी विदेशी ताकतों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए ‘‘उकसाने'' का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज मानसिक दिवालियेपन से ग्रसित है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लोकतंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह (राहुल) किस तरह के बयान देते हैं. भारत के लोग उनकी बात नहीं सुनते, वे सिर्फ उन्हें झेलते हैं.''

Advertisement

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में अपनी शर्मनाक टिप्पणियों से न सिर्फ देश का अपमान किया है, बल्कि दूसरे देशों को हमारे देश में हस्तक्षेप करने के लिए भी आमंत्रित किया है.'' बहरहाल, कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को खारिज किया है. राहुल ने ब्रिटेन में अपनी टिप्पणियों पर सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की आलोचना का जवाब देने के लिए संसद में बोलने की अनुमति मांगी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी मोर्चा असंभव : दिग्गज कांग्रेसी नेता जयराम रमेश

ये भी पढ़ें : पंजाब में आतंक का माहौल बनाने से बचें सरकारें : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार