उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा है कि देश कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है, जिससे लोग आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने विजय माल्या, नीरव मोदी और ऋषि अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग अपनी जिंदगी खुशहाली से जी रहे हैं. लेकिन आम लोगों को संकटों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इनके कथित करोड़ों के घोटालों का भी जिक्र किया. बता दें कि इससे पहले भी किसान आंदोलन के समय भाजपा सांसद किसानों का समर्थन करते नजर आए थे.
उन्होंने ट्वीट किया, विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़...
आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है. इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार' से ‘मजबूत कार्यवाही' की अपेक्षा की जाती है.
गौरतलब है कि विजय माल्या पर कई बैंकों से लिये गये करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है. वहीं नीरव मोदी पर पंजाब नैशनल बैंक में 14000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है. हाल ही में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल का नाम 22,842 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले से जुड़ रहा है. इस मामले को लेकर CBI ने मुख्य आरोपी ऋषि अग्रवाल (Rishi Agarwal) से पूछताछ की है.
ये भी देखें-गुड मॉर्निंग इंडिया: पंजाब में आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, 20 फरवरी को होगा मतदान