'छोड़ दें किसानों का दमन': 'बड़े दिलवाले नेता' वाजपेयी का वीडियो साझा कर वरुण गांधी ने BJP सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले भी वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि मर्डर करके आप चुप नहीं करा सकते. उन्होंने तब लिखा था, 'यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं. निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी. हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BJP सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड पर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली:

केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी में बागी बने हुए हैं.  अक्सर वो पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते दिख रहे हैं. लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में उन्होंने आज फिर बीजेपी सरकार की आलोचना की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें बड़े दिलवाला नेता करार दिया है.

वरुण गांधी ने वाजपेयी जी का जो वीडियो साझा किया है, उसमें वह किसानों के दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वाजपेयी जी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं. दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत करिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग करना नहीं चाहते लेकिन हम किसानों के उचित मांग का समर्थन करते हैं. और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे."


पिछले रविवार (10 अक्टूबर) को भी वरुण गांधी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने के बाद लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 'खालिस्तानियों' ने वारदात को अंजाम दिया. वरुण गांधी ने मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि यह घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश है. इससे पहले भी वरुण ने इस वारदात को 'हत्या' करार देते हुए जवाबदेही की मांग की थी.

Advertisement

'मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता'- BJP MP ने शेयर किया लखीमपुर खीरी का वीडियो

वरुण गांधी ने तब ट्वीट किया था, "लखीमपुर खीरी कांड को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न केवल एक अनैतिक और झूठी कहानी है, बल्कि उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है, जिन्हें ठीक होने में एक पीढ़ी लग गई. हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर सियासी फायदे को नहीं रखना चाहिए."

Advertisement

''गोडसे जिंदाबाद' कहने वाले राष्ट्र को कर रहे हैं शर्मसार' : BJP सांसद वरुण गांधी की फटकार

इससे पहले भी वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि मर्डर करके आप चुप नहीं करा सकते. उन्होंने तब लिखा था, 'यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं. निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी. हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा.'

Advertisement

सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद वरुण गांधी शायद इकलौते ऐसे बीजेपी के नेता हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर आवाज उठाई है.

Advertisement
वीडियो: लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi