BJP सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) के घर आज (बुधवार) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar), यूपी के मंत्री भूपेन्द्र चौधरी समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जाट विधायक भी मौजूद रहे. राजकुमार चाहर ने NDTV से बातचीत में कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे और कृषि कानूनों (Farm Laws) पर जो भ्रम फैला रहे हैं, उसे दूर करेंगे.
राजकुमार चाहर ने कहा, 'हम लगातार बैठकें कर रहे हैं. जनता के बीच हैं और जाएंगे. कृषि कानूनों पर जो भ्रम फैला रहे हैं, उसे दूर करेंगे. खाप के चौधरियों को समझाएंगे. खापों को समझाना बहुत जरूरी है. जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी राजनीति करने जा रहे हैं. ये लोग 2022 की तैयारी कर रहे हैं. हमें बस भोले-भाले किसानों को समझाना है.'
गेहूं और जौ की फसल में अंतर नहीं बता सकतीं प्रियंका गांधी : बीजेपी सांसद
बताते चलें कि पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने राज्य के 7 नगर निगमों को अपने खाते में करते हुए BJP का सूपड़ा साफ कर दिया. मोहाली नगर निगम के नतीजे गुरुवार को जारी किए जाएंगे, क्योंकि वहां पर दो बूथों पर आज दोबारा से चुनाव करवाए जा रहे हैं. आज जो नतीजे सामने आए हैं, इसे BJP के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव में मिली करारी शिकस्त पर राजकुमार चाहर ने कहा, 'पंजाब निकाय चुनाव हमने मजबूती से नहीं लड़ा.'
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान संगठनों ने 18 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. किसानों के आंदोलन को लेकर रेलवे ने आज एक अहम बैठक की. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने सभी 16 जोन के GM और DG RPF के साथ मीटिंग की. ट्रेनों के परिचालन और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ मुसाफिरों की सुरक्षा को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने