"शराब पियो, गुटखा खाओ": जल संरक्षण पर बीजेपी सांसद का अजीब सुझाव

अक्सर अजीब बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर ऐसा कुछ बोल गए गए कि उनकी चर्चा होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर वायरल बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो

रीवा:

रीवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद (सांसद) जनार्दन मिश्रा ने रीवा में जल संरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. जल संरक्षण पर वर्कशॉप के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा, "भूमि सूख रही है, इसे बचाना होगा, या तो गुटखा खाओ, शराब का सेवन करो, थिनर सूंघो, सुल्सन (एक प्रकार का चिपकने वाला), या आयोडेक्स खाओ, लेकिन पानी के महत्व को समझो." .

इस वर्कशॉप का आयोजन रविवार को जिले के रीवा के कृष्णराज कपूर सभागार में किया गया. अब इसी वर्कशॉप एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई सरकार वाटर टैक्स माफ करने की घोषणा करती है तो उन्हें बताएं कि हम वाटर टैक्स देंगे और आप बिजली बिल समेत बाकी टैक्स माफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : छावला रेप केस में दोषियों की रिहाई : SC ने पुलिस की इस घोर लापरवाही को बनाया फैसले का आधार

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मिश्रा सुर्खियों में आए हैं, इससे पहले भी वो अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने नंगे हाथों से शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे थे.