"भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने के लिए कलाकारों को मिल रहे हैं पैसे": बीजेपी MLA

विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा पहले से ही प्रबंधित की गयी हैं और अभिनेता-अभिनेत्रियों को उनके साथ चलने के लिए भुगतान किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई:

विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘‘भारत जोड़ो'' यात्रा पहले से ही प्रबंधित की गयी हैं और अभिनेता-अभिनेत्रियों को उनके साथ चलने के लिए भुगतान किया जा रहा है. यद्यपि कांग्रेस ने इसे यात्रा को बदनाम करने के लिए इसे ‘‘दुर्भावनापूर्ण प्रचार'' बताते हुए खारिज कर दिया. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने सोमवार को एक मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया, जिसमें बिना किसी का नाम लिए टिप्पणी की गई, ‘‘ये पप्पू कभी पास नहीं होगा.''

नितेश ने ट्वीट किया, ‘‘तो राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह पहले से प्रबंधित है. यह इस बात का सबूत है कि कैसे अभिनेता-अभिनेत्रियों को उनके साथ आने और चलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. सब गोलमाल है भाई.'' भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ‘‘पेड पीआर'' का आरोप लगाया. उन्होंने एक ट्वीट में सवाल किया, ‘‘एक नेता के रूप में राहुल गांधी की साख को नवीनीकृत करने के अलावा, उनकी यात्रा का जो हासिल है... उसने उनके चारों ओर एक स्व-सेवारत मंडली के उदय को सक्षम बनाया है, जो इस तरह के भुगतान किए गए पीआर (जनसम्पर्क) से अधिक नुकसान कर रहा है. लेकिन ये कौन लोग हैं जो चंद पैसों के लिए भी राहुल के साथ जुड़ने को तैयार हैं?''

नितेश के ट्वीट और दावों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन सावंत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ट्वीट यात्रा को बदनाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘‘फर्जी व्हाट्सएप फोटो को सबूत के रूप में दिखाया जा रहा है. कोई नाम नहीं, कोई नंबर नहीं. कांग्रेस नहीं, यह भाजपा है जो कृत्रिम समर्थन दिखाने के लिए हस्तियों पर दबाव बनाने का काम करती है.''

Advertisement

सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘क्या हमें संप्रग सरकार के दौरान पेट्रोल और डीजल की दरों पर और किसानों के आंदोलन के दौरान मशहूर हस्तियों के ट्वीट याद नहीं हैं? हर कोई जानता है कि भाजपा के निरंकुश और विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ खड़े होने के लिए साहस चाहिए. जो लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं, वे मुद्दों और देश के लिए खड़े हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Dausa Road Accident Today: ट्रेलर पलटने से Swift Car चपेट में आई, 3 की मौत | Breaking
Topics mentioned in this article