'आ जाओ इससे पहले कि बहुत देर हो जाए..' : BJP विधायक नितेश राणे का ट्वीट के जरिए शिवसेना नेता पर तंज

ईडी ने अनिल परब को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए तलब किया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मुंबई:

भाजपा विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने एक गुप्त ट्वीट में आज एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब (Former Maharashtra Transport Minister Anil Parab) की पृष्ठभूमि में एक हिंदी फिल्म के गीत की तस्वीर है. गीत का अनुवाद 'बहुत देर हो जाए इससे पहले आ जाओ' के रूप में किया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत पर छापेमारी के बीच, नितेश राणे के ट्वीट को अनिल परब पर ताने के रूप में देखा जा रहा है.

अनिल परब भी मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में जांच एजेंसी के निशाने पर हैं. वह 21 जून को एजेंसी के सामने पेश हुए थे.

ईडी ने अनिल परब को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली समुद्र तट क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए तलब किया था.

ईडी ने उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में उनके परिसरों और उनसे कथित रूप से जुड़े लोगों पर छापा मारा था.

57 वर्षीय अनिल परब तीन बार शिवसेना के विधायक, विधानमंडल के उच्च सदन और राज्य परिवहन और संसदीय मामलों के मंत्री रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India