लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP ने बनाई बड़ी रणनीति, ऐसे काम करेंगे A, B और C ग्रुप में शामिल नेता

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. पार्टी आलाकमान ने नेताओं को अगले 8 महीने तक पूरी तरह से जमीन पर काम करने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बीजेपी के महासंपर्क अभियान से शुरू होगा काम
नई दिल्‍ली:

2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है. मिशन यूपी के तहत राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों को 3-5 लोकसभा सीटों के क्लस्टर में बांटा गया है. इसमें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. ये जिम्मेदारी भी दूसरे राज्यों के नेताओं को दी गई है. नेताओं की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं, A, B और C. A श्रेणी में राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं. B श्रेणी में वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के सांसद हैं, जबकि C श्रेणी में स्थानीय नेताओं को रखा गया है. 

ऐसे काम करेंगे A, B और C ग्रुप में शामिल नेता
अभियान को पूरा करने के लिए हर स्‍तर पर जिम्‍मेदारी को बांटा गया है. ग्रुप-सी जमीन पर काम करेगा और पार्टी के कार्यक्रम आयोजित करेगा. ग्रुप-बी कार्यक्रमों की निगरानी करेगा, जबकि ग्रुप-ए सभी सांगठनिक कार्यक्रमों, जनसभाओं और स्थानीय लोगों की समस्याओं, सत्ता विरोधी लहर को पहचानने और उसे ठीक करने के उपाय सुझाएगा.

बीजेपी के महासंपर्क अभियान से शुरू होगा काम
भाजपा आलाकमान में अगले आठ महीने तक जमीन पर काम करने का निर्देश दिया गया. यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि हर गांव में बीजेपी का झंडा हो. 30 मई को बीजेपी के महासंपर्क अभियान से ही इनका काम शुरू हो जाएगा. इसी तरह के क्लस्टर देश भर की लोकसभा सीटों पर बनाए गए हैं. 

Advertisement

कौन-से नेता किस राज्‍य के किस ग्रुप में..?

  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल ग्रुप-ए में पांच लोकसभा सीटों कैराना, मुजफ्फरनगर के साथ ही उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार को देखेंगे. उनके साथ राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ग्रुप-बी में और बुलंदशहर जिले के पूर्व अध्यक्ष डी के शर्मा ग्रुप-सी में होंगे. 
  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज सीटों के लिए ग्रुप-ए, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ग्रुप-बी और गोरखपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ग्रुप-सी में रखे गए हैं. 
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बिजनौर, सहारनपुर, नगीन लोक सभा सीटों के लिए ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ ग्रुप बी में दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी और ग्रुप सी में यूपी बीजेपी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे होंगे. 
  • इसी तरह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बांसगाव, देवरिया, बलिया, आजमगढ़ और सलेमपुर के पांच लोक सभा सीटों के क्लस्टर के ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी ग्रुप.बी और कुशीनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शाही ग्रुप.सी में हैं.
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रायबरेली, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती और लाल गंज के लिए ग्रुप ए में हैं. उनके साथ बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता ग्रुप-बी में और पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ग्रुप-सी में रखे गए हैं. 
  • यूपी में जिन प्रमुख नेताओं को ग्रुप-ए में रखा गया है, उनमें केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, एसपी सिंह बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शामिल हैं.

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को दावा किया का विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अगले साल 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी का दर्जा खो दिया है और लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटों की संख्या को भी सुरक्षित नहीं कर पाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति करेगी वापसी? CM Shinde से खास बातचीत | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article