राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया 'अहंकारी', BJP नेता राम माधव ने दिया जवाब

BJP के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार (Modi Govt) को अहंकारी बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राम माधव बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

तेलंगाना बीजेपी के नेता राम माधव (Ram Madhav) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार सीमा पर चीन को रोक रही है और दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों से कह रही है कि सामने आएं और मुद्दों पर बात करें. सरकार सही तरीके से देश चला रही है और राहुल गांधी को इसे समझना चाहिए.'

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सरकार का काम था चीन को सीमा पर रोकना, ना कि सत्याग्रही अन्नदाताओं को दिल्ली बॉर्डर पर. मोदी सरकार- अयोग्यता और अहंकार.'

तमिलनाडु में राहुल गांधी ने किया चुनाव अभियान का आगाज, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी किसान आंदोलन व देश के अन्य मुद्दों को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट किया, 'मोदी जी ने GDP यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है. जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त.'

5 राज्यों में चुनाव के बाद जून में होंगे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव, गर्मागरम बहस के बाद CWC में लगी मुहर

बताते चलें कि किसान आंदोलन का आज (सोमवार) 61वां दिन है. नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) बुलाई है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को रैली को मंजूरी दे दी. किसानों का दावा है कि रैली में लाखों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल होंगे.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai