सत्ता के लालच में हिंदुत्व का दामन छोड़ चुकी है शिवसेना : BJP नेता राम कदम का निशाना

उन्होंने सवाल किया कि क्या आज की वर्तमान शिवसेना में हिंदुओं का रक्षण करने के लिए कोई सामर्थ्य नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सामना में छपी लेख पर बीजेपी नेता राम कदम ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई:

बाला साहेब की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेता राम कदम ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के लालच में दुर्भाग्य से शिवसेना अपना हिंदुत्व का दामन छोड़ चुकी है. उन्होंने सामना (शिवसेना का मुख्य पत्र) में लिखे लेख पर अपनी प्रतिक्रया दी है.

नाराजगी जताते हुए राम कदम ने कहा कि शिवसेना के अखबार सामना में लिखा जाता है कि महाराष्ट्र में जो दंगे हुए, उसके लिए नकली हिंदुत्ववादी जिम्मेदार हैं. अब सारा देश जानता है कि दंगे किसने भड़काए, किसने किए और कौन इसके जिम्मेदार हैं. 

Advertisement

उद्धव ठाकरे अंशकालिक मुख्यमंत्री, फिर से चुनाव कराए जाएं: भाजपा

उन्होंने कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे को नमन करने का दिन है. आज के भी दिन अपने खुद के अखबार में भी हिंदुओं को पीड़ित किया जा रहा है, बदनाम किया जा रहा है. राम कदम ने कहा कि सत्ता के लालच में शिवसेना को क्या हो गया है. दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या आज की वर्तमान शिवसेना में हिंदुओं का रक्षण करने के लिए कोई सामर्थ्य नहीं है. बता दें कि आज ही के दिन साल 2012 में बाला साहेब ठाकरे की मौत हो गई थी. 

Advertisement

ड्रग्स माफिया के समर्थन में खड़ी उद्धव सरकार : आर्यन खान का केस SC पहुंचने पर BJP नेता

Featured Video Of The Day
Pune Rave Party: रेव पार्टी में दामाद की गिरफ्तारी पर क्या बोले Eknath Khadse? | Breaking News
Topics mentioned in this article