मुझे अकेले रहना पसंद नहीं, अगले 5 दिनों तक मनोरंजन करते रहें : कोविड पॉजिटिव हुईं बीजेपी की खुशबू सुंदर ने किया ट्वीट

दक्षिण भारत की फिल्‍मों की इस मशहूर अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ (कोविड की) पिछली दो लहरों से बचने के बाद आखिरकार कोविड ने मुझे संक्रमित कर ही दिया.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खुशबू सुंदर ने ट्ववीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है
चेन्नई:

अभिनेत्री और राजनेता खुशबू सुंदर कोविड संक्रमित हो गई हैं. खुशूब ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता खुशबू ने कहा कि उन्हें अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. दक्षिण भारत की फिल्‍मों की इस मशहूर अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ (कोविड की) पिछली दो लहरों से बचने के बाद आखिरकार कोविड ने मुझे संक्रमित कर ही दिया.”खुशबू ने बताया कि उनकी नाक बह रही है जिसके बाद उन्होंने जांच कराई तो वह संक्रमित पाई गईं.अभिनेत्री ने कहा, “ मैंने खुद को पृथक कर लिया है. मुझे अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. अगले पांच दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहें और लक्षण दिखने पर जांच कराएं.”

गौरतलब है कि एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आईं खुशबू सुंदर ने पिछले वर्ष अक्‍टूबर में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और इसके कुछ घंटों बाद ही वे दिल्ली आकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता हकीकत से काफी दूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 'राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें.'

Advertisement
कर्नाटक के सीएम के कार्यक्रम में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News of April 6: रामनवमी को लेकर योगी सरकार अलर्ट | Ram Navami 2025 | UP News
Topics mentioned in this article