भाजपा नेता ने कांग्रेस को ट्रस्ट, सपा को हिंदू मुसलमानों से लड़ने वाली पार्टी बताया

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी को हिन्दू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने वाली तथा कांग्रेस पार्टी को एक ट्रस्ट की तरह काम करने वाली पार्टी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे 
बहराइच:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने बुधवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी को हिन्दू मुसलमान के बीच खाई पैदा करने वाली तथा कांग्रेस पार्टी को एक ट्रस्ट की तरह काम करने वाली पार्टी बताया. भाजपा अध्यक्ष बुधवार को बहराइच के मटेरा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बगैर किसी दल या नेता का नाम लिए कांग्रेस (Congress) को निशाने पर लेते हुये सिंह ने कहा कि "एक वंशवादी पार्टी है जिसमें लोकतंत्र नहीं है. वह एक ट्रस्ट की तरह बेटा बेटी फिर उनके बेटा बेटी पार्टी चलाते हैं. ऐसे लोग विकास नहीं कर सकते."

लक्ष्मी हाथ के पंजे, हाथी और साइकिल पर नहीं आतीं : स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास अटल जी जैसा नेतृत्व रहा है व आज नरेंद्र मोदी जी हैं, जिनके पास दिल्ली में अपना मकान तक नहीं है. इनके परिवार के सदस्य पार्टी व सरकार में हस्तक्षेप नहीं करत. ये केवल देश व गरीबों के कल्याण हेतु राजनीति करते हैं व राष्ट्र के लिए समर्पित हैं.'' पार्टी द्वारा मटेरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना का नाम लेकर हिन्दू और मुसलमान को लड़वाना चाहते हैं, लेकिन ये मोदी और योगी का शासन है जिसमें हिन्दू और मुसलमान मिलकर गरीबी से लड़ रहे हैं.

'नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं' : लखीमपुर कांड के बाद UP BJP चीफ की नसीहत

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन कर देते थे और बिल्डर मिट्टी तक नहीं डाल पाता था. गुंडों के खिलाफ पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती थी. गुंडे निकलते थे तो लोग इत्र छिड़कते थे और पुलिस झाड़ू लगाती थी. आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं.'' स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Advertisement

सवाल इंडिया का : दिल्ली में उत्तर प्रदेश चुनाव पर मंथन, पीएम मोदी के दौरे से पहले अहम बैठक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article