दलितों के सम्मान पर राहुल गांधी पर हमलावर हुए BJP नेता अमित मालवीय, खरगे के सम्मान की नसीहत

दलितों के सम्मान के सवाल पर कांग्रेस और बीजेपी नेता आपस में भिड़े हुए हैं. दोनों एक दूसरे को दलित विरोधी साबित करने पर लगे हुए हैं. आइए देखते हैं कि ये दोनों दल एक-दूसरे पर क्या आरोप लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दलितों के अपमान के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को टीकाराम जूली से जुड़े मामले को सोशल मीडिया साइट एक्स पर उठाया. उन्होंने इसे बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण बताया. उनके इस ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन का एक वीडियो शेयर किया. इसमें सोनिया और राहुल समेत अन्य कांग्रेस नेता सोफे पर और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि वह पहले खरगे जी का सम्मान करना सीखे.

क्या है टीकाराम जूली का मामला

दलित समाज से आने वाले जूली राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष हैं. बीजेपी के नेता ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को अलवर के एक राम मंदिर में गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया जहां एक दिन पहले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली शामिल हुए थे.इसे कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है. विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने आहूजा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राहुल ने इसी मुद्दे को ट्वीटर पर उठाया था.

राहुल गांधी ने कैसे बोला बीजेपी पर हमला

राहुल ने कहा,"भाजपा की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण. भाजपा लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है. इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान ही नहीं, उसकी सुरक्षा भी जरूरी है."
उन्होंने कहा," मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है." 

अमित मालवीय की राहुल गांधी को नसीहत

राहुल के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा, ''पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है.''

Advertisement

मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है, वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान मंगलवार शाम अहमदाबाद के साबरमति आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा का है. इसमें खरगे कांग्रेस को वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को पकड़ कर सोफे पर बैठाते नजर आ रहे हैं. उस सोफे पर सोनी के साथ सोनिया गांधी भी बैठी हैं. वहीं एक दूसरे सोफे पर राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और एक और नेता बैठे हुए नजर आ रहे हैं. खरगे के लिए एक कुर्सी रखी है, जिस पर वो बैठते हैं. 

ये भी पढ़ें: 'फेमस होने के लिए कुछ भी...', दिल्ली के दुकानदारों को धमकाने वाला वीडियो शेयर कर महुआ बुरी फंसीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: डॉ उमर जिहादी का 'जहन्नुम' | Red Fort Blast | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article