बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे के घर के पास हमला किए जाने का आरोप लगाया, एसयूवी क्षतिग्रस्त

भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित काम्बोज भारतीय ने ट्वीट किया, "मैं डरने वाला नहीं हूं."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुंबई मे बीजेपी नेता मोहित काम्बोज के वाहन पर हमला किया गया.
मुंबई:

बीजेपी के एक नेता ने आरोप लगाया है कि मुंबई में एक शादी से घर लौटते समय उन पर हमला किया गया. बीजेपी नेता मोहित काम्बोज भारतीय की ओर से ट्वीट किए गए दृश्य में उनकी लैंडरोवर एसयूवी के दरवाजे पर टूटफूट दिखाई दे रही है. पिछले दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ है. जैसे ही गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, SUV के आसपास भीड़ जमा होती दिखाई देती है. कुछ पुलिसकर्मी भी लोगों को पीछे हटने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.

काम्बोज ने ट्विटर पर एक वीडियो की जरिेए दिए गए बयान कहा, "मैं एक शादी में शामिल होने गया था. घर लौटते समय, मेरा वाहन कलानगर इलाके में एक रोड सिग्नल पर रुक गया. अचानक सैकड़ों की भीड़ ने मेरे वाहन पर हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए और दरवाजे के हैंडल को क्षतिग्रस्त कर दिया." 

काम्बोज ने कहा, "मुझे स्थानीय पुलिस द्वारा अपना वाहन स्थानांतरित करने के लिए कहा गया था और कार में कोई भी घायल नहीं हुआ था. मैं इस तरह की आक्रामकता से डरने वाला नहीं हूं. मैं और मेरी पार्टी बीएमसी (शिवसेना द्वारा शासित नगरीय निकाय) में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं.“ 

Advertisement

अलानगर वह जगह है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी घर मातोश्री स्थित है. वर्तमान में शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता यहां निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की एक प्रस्तावित सभा की योजना को विफल करने के लिए जुटे हुए हैं. शनिवार की सुबह होने वाली इस सभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना है.

Advertisement

काम्बोज ने बाद में ट्वीट किया "मैं डरने वाला नहीं हूं." 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय पर हमला सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर आई प्रतिक्रिया है.

Advertisement

फडणवीस ने ट्वीट किया, "अगर आप महाराष्ट्र में सरकारी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, 'मैं तुम्हें मार दूंगा', तो यह संदेश है. हालांकि, महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी."

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: MNS | Maharashtra | Bengal Governor | Murshidabad | Waqf Act |BJP | BJP | UP News
Topics mentioned in this article