सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने कोविड को लेकर राजनीति की : NDTV से बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री जब पार्लियामेंट में आते हैं तो कैमरे के लिए मास्क पहनते हैं, जब बाहर निकलते हैं, तब वे मास्क नहीं पहनते हैं, यह दिखावा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

जयराम रमेश ने कहा, सरकार की ओर से जो भी प्रोटोकाल तय हो वह सभी पर लागू होना चाहिए.

फरीदाबाद:

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फरीदाबाद में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने एनडीटीवी से बात करते हुए यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के आरोप पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, अगर कोविड के मामले में किसी पार्टी ने राजनीति की है तो वह बीजेपी है. कांग्रेस ने इस पर कभी राजनीति नहीं की.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करने का आरोप केंद्र सरकार की ओर से लगाया जा रहा है. इस बारे में सवाल करने पर जयराम रमेश रमेश ने कहा कि, प्रधानमंत्री जब पार्लियामेंट में आते हैं तो कैमरे के लिए मास्क पहनते हैं, जब बाहर निकलते हैं तब वे मास्क नहीं पहनते हैं. यह दिखावा है.

उन्होंने कहा कि अगर एक प्रोटोकाल है, जो वैज्ञानिक सलाह पर आधारित है, जो मेडिकल एविडेंस के आधार पर बनाया गया है, जो वैज्ञानिकों ने कहा है, तो उस प्रोटोकाल का पालन करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. हमारा कर्तव्य है. हमने पहले भी कहा है, सरकार की ओर से जो भी प्रोटोकाल निकाला जाएगा, सभी पर लागू होना चाहिए. राज्यों पर लागू होना चाहिए, पॉलिटिकल पार्टियों पर लागू होना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर लागू होना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए, सैनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होना चाहिए. एक प्रोटोकाल हुआ करता था, अभी वह है नहीं. बयानबाजी से हम इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं. हालांकि आज मैंने खुद मास्क पहना है. मैंने भारत जोड़ो यात्रियों से भी कहा है कि कल आप मास्क पहनिए. अगर दूसरे चरण में ऐसा कोई प्रोटोकाल होगा, हम उसका बिल्कुल पालन करेंगे. 

Advertisement

जयराम रमेश ने कहा कि, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि कुंभ मेला को किसने अनुमति दी, जो सुपर स्प्रेडर बना. नमस्ते ट्रंप का आयोजन किसने किया, जो सुपर स्प्रेडर बना. मैं खुद गवाह हूं, मार्च 2020 में मैं जब मास्क पहनकर (संसद के) अंदर गया था, डेरेक ओ ब्रायन भी थे,  वे भी मास्क पहने थे, मुझे चेयरमेन साहब ने कहा अंदर मास्क पहनना मना है. क्यों, बीजेपी व्यस्त थी भोपाल में कमलनाथ सरकार को गिराने में. जब वो सरकार गिरी, 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन लागू किया गया.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि, अगर कोविड के मामले में किसी पार्टी ने राजनीति की है, वह बीजेपी है, कांग्रेस ने नहीं की राजनीति.  

Advertisement

कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक के ब्रेक के बीच राहुल गांधी विदेश चले जाएंगे? इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि मैं सभी नेताओं को कहना चाहता हूं, चुनौती देना चाहता हूं, अगर यह सच निकले,  मैं माफी मांगूंगा, अगर वे गलत निकले, उनको माफी मांगनी चाहिए.

Topics mentioned in this article