'मन की बात' के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में BJP, बनाया ये खास 'प्लान'

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा इसे 'ऐतिहासिक' बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं. पार्टी की विदेश स्थित इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए शामिल किया गया है कि रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच हो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई है. ताकि लोग इसे सुन सकें. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विदेशों सहित लगभग चार लाख स्थानों पर व्यवस्था करेगी. 

उनके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा इसे 'ऐतिहासिक' बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं. पार्टी की विदेश स्थित इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए शामिल किया गया है कि रेडियो प्रसारण की अधिकतम पहुंच हो. उन्होंने बताया कि सभी राज्यपालों के आधिकारिक आवासों और भाजपा या उसके सहयोगियों के मुख्यमंत्रियों के घरों में प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को राजभवनों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. भाजपा सांसद और विधायक इस कवायद की निगरानी के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगे और नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस संबंध में कई वीडियो कांफ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को अपने मासिक प्रसारण के दौरान कई मुद्दों पर बोलते हैं. यह कार्यक्रम 2014 में शुरू हुआ था, जिस साल वह सत्ता में आए थे और तब से जारी है.

ये भी पढ़ें:-

बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- 'हाईकोर्ट जाएं'

सांसद पद के लिए 'ऑटोमेटिक' अयोग्य : राहुल गांधी पर बोले महेश जेठमलानी

"जज अदालत में पेंडिंग मामलों पर नहीं दे सकते इंटरव्यू": अभिषेक बनर्जी की याचिका पर SC ने मांगी रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Acharya Pramod ने Rahul Gandhi पर जमकर साधा निशाना, बोले “ किसी भी हद तक गिर…”
Topics mentioned in this article