BJP का AAP पर पलटवार - "अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा जाएगा, दिल्ली की जनता का पैसा लूटा..."

पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा, "अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा जाएगा, दिल्ली की जनता का पैसा उन्होंने लूटा है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

बीजेपी नेता गौरव भाटिया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच BJP ने AAP पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा, "अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा जाएगा, दिल्ली की जनता का पैसा उन्होंने लूटा है." उन्होंने कहा, " आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को बीजेपी पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है. ये स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जनता के प्रश्नों के कोई उत्तर नहीं है."

बीजेपी नेता ने कहा, " अरविंद केजरीवाल अगर आप ईमानदार हो तो जो जनता प्रश्न पूछ रही है उसका उत्तर आप दे दीजिए. 24 घंटे बाद उत्तर में आया एक ट्वीट और उसमें भी वही अनर्गल बातें. इसलिए हमने सोचा कि जनता के जो सवाल हैं, वो पुन: आपके समझ रखें और ये दिखाऐ कि आप छोटे भ्रष्टाचारी नहीं हैं, ये भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं."

गौरव भाटिया ने कहा, " मनीष सिसोदिया जी कहते हैं, मैं झुकुंगा नहीं. अरविंद केजरीवाल जी सिसोदिया जी को कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. आजकल जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट केजरीवाल जी दे देते हैं, वो जेल जरूर जाता है. विवेचना के बाद आप कानून के सामने झुकेंगे भी और आपका भ्रष्टाचार रुकेगा भी."

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, " मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है- “आप” तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा बीजेपी को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो."

यह भी पढ़ें -
-- अध्यक्ष पद के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच ढीली पड़ रही कांग्रेस की गांठ! 10 बातें
-- मुनव्वर फारुकी का एक हफ्ते में दूसरा शो रद्द, मुंबई पुलिस ने नहीं दी आयोजन की इजाजत

Advertisement

VIDEO: देश प्रदेश : केंद्र ने गेहूं आयात की खबरों का किया खंडन

Topics mentioned in this article