संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार: राजनाथ

रक्षा मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए. उन्होंने आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में बदलाव किया.” सिंह ने कहा, “भाजपा संविधान नहीं बदलेगी. संविधान निर्माताओं ने कभी नहीं सोचा था कि प्रस्तावना में कोई बदलाव होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कभी भी संविधान नहीं बदलेगी और न ही आरक्षण खत्म करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर “भय” पैदा करने और 'वोट बैंक' की राजनीति के लिए गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए एक साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में रही तो संविधान बदल देगी.

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा अगर सत्ता में रही तो वह संविधान को “फाड़कर फेंक देगी.”कांग्रेस के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने आशंका जताई है कि भाजपा संविधान की प्रस्तावना से “धर्मनिरपेक्ष” शब्द हटा सकती है.

कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए- रक्षामंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान में 80 बार संशोधन किए. उन्होंने आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में बदलाव किया.” सिंह ने कहा, “भाजपा संविधान नहीं बदलेगी. संविधान निर्माताओं ने कभी नहीं सोचा था कि प्रस्तावना में कोई बदलाव होगा. आपने (कांग्रेस) संविधान के मूल विचार को चोट पहुंचाने का काम किया. ” उन्होंने कहा, 'संविधान की प्रस्तावना को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने इसे बदल दिया और अब वे हम पर निराधार आरोप लगा रहे हैं.'

Advertisement

कांग्रेस जनता में डर का माहौल पैदा कर रही है- रक्षामंत्री

भारत के संविधान की प्रस्तावना संविधान के सिद्धांतों को प्रस्तुत करती है. साल 1976 में 42वें संशोधन के तहत भारत के परिचय को 'संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य' से 'संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य' में बदल दिया गया था. सिंह ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) नागरिकों में डर पैदा करके लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.''

Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुझाव देना चाहता हूं कि उन्हें विश्वास पैदा करके लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए, न कि डर पैदा करके. चुनावी अभियान तथ्यों पर आधारित होना चाहिए.'

शुक्रवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत के लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रहे हैं तथा देश के संविधान को 'नष्ट' करना चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस गलत सूचना फैला रही है- रक्षामंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस भय का माहौल पैदा कर रही है' और 'वोट बैंक की राजनीति' के लिए गलत सूचना फैला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. आरक्षण खत्म नहीं होगा. वे हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.''

Advertisement

'हम आरक्षण के साथ बिलकुल भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे- रक्षामंत्री

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से इस बारे में पार्टी का रुख स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देगी. कांग्रेस के स्पष्टीकरण मांगे जाने पर सिंह ने कहा, ''हम आरक्षण के साथ बिलकुल भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे.''

देश भर में बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे सिंह ने कहा कि भाजपा जाति, पंथ और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है क्योंकि उसका ध्यान देश को मजबूत करने पर रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समाज में सद्भाव को बढ़ावा नहीं देती क्योंकि उसका दृष्टिकोण वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित रहा है.सिंह ने कहा कि भारत के लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी देश को और आगे ले जाएं क्योंकि उन्होंने सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने तथा वैश्विक स्तर पर देश का कद बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Foreign Secretary Vikram Misri पर Social Media पर फब्ती कसने के पीछे कौन लोग हैं?
Topics mentioned in this article