हिमाचल प्रदेश में AAP को BJP ने दिया बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भाजपा की गाड़ी में सवार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विस्तार की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कोशिशों को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. 

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विस्तार की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कोशिशों को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. कल देर रात एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में बीजेपी ने आप के हिमाचल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर को पार्टी में शामिल करा दिया. उनके साथ ऊना के अध्यक्ष इक़बाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए. कल देर रात केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन तीनों नेताओं को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर पहुँचे. 

गौरतलब है कि इसी हफ्ते अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हिमाचल में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई थी. मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी सीएम जयराम ठाकुर को हटा कर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है जिसका बीजेपी ने खंडन किया. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी में शामिल होना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है

इसे भी पढ़ें : दिल्ली CM केजरीवाल आज करेंगे रोज़गार बजट की समीक्षा, 20 लाख नौकरियां मुहैया कराने वाली घोषणा पर होगी चर्चा
रेप पर दिया विवादित बयान तो स्वाति मालीवाल ने अपने पति को ही घेरा, कहा- बोलते वक्त सावधानी बरतें

Advertisement

AAP की पंजाब में दमदार जीत के बाद अब हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर नजर

इसे भी देखें : मंडी में तिरंगा लेकर जुटे AAP के समर्थक, हिमाचल में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव