कर्नाटक में भाजपा का दांव-प्रचार समिति के अध्यक्ष बने CM बोम्मई, येदियुरप्पा की यह होगी भूमिका

येदियुरप्पा को जुलाई 2021 में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था, कुछ ने इस कदम के लिए उनकी बढ़ती उम्र का हवाला दिया, जबकि कुछ अन्य ने कहा कि पार्टी राज्य में नया नेतृत्व विकसित करना चाहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन कर दिया है.
नई दिल्ली:

भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा समिति के सदस्य होंगे. येदियुरप्पा के बेटे वाय एस विजयेंद्र भी प्रचार समिति के सदस्य बनाए गए हैं. समिति में कुल 26 सदस्य हैं.

पहले समिति की कमान बी एस येदियुरप्पा को सौंपे जाने की बात थी, लेकिन राज्य बीजेपी के कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया था. चुनाव प्रबंधक समिति का गठन भी किया गया है. इसकी कमान येदियुरप्पा की करीबी शोभा करलंदजे को दी गई है. चौदह सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति बनाई गई है.

येदियुरप्पा के बारे में जान लें
27 फरवरी, 1943 को मांड्या जिले के बुकानाकेरे में लिंगायत परिवार में जन्मे येदियुरप्पा शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता रहे हैं. चुनावी राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा कर चुके येदियुरप्पा ने शिवमोगा के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें उनकी सेवा के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुना. येदियुरप्पा को जुलाई 2021 में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था, कुछ ने इस कदम के लिए उनकी बढ़ती उम्र का हवाला दिया, जबकि कुछ अन्य ने कहा कि पार्टी राज्य में नया नेतृत्व विकसित करना चाहती है. येदियुरप्पा कर्नाटक बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं और लिंगायतों में उनका जनाधार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
रांची में कर्ज चुकाने के लिए आठ साल के बच्चे को अगवा करने के बाद घबराहट में कर दी हत्या
केरल के कुछ हिस्सों में 54 डिग्री से ऊपर पड़ रही गर्मी, Heat Stroke का खतरा : रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा