BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से 26/11 के वकील उज्ज्वल निकम को उतारा, पूनम महाजन का कटा टिकट

भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्ज्वल निकम को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को टिकट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है.

मुंबई की उत्तर मध्य सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है. उज्ज्वल निकम 26/11 मामले सहित कई बड़े मामलों के वकील रहे हैं. भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर उज्ज्वल निकम को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर काफी समय से भाजपा मंथन कर रही थी. कांग्रेस ने इस सीट पर वर्षा गायकवाड को टिकट दिया है. 

उज्ज्वल निकम आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हैं और अपनी बेबाक राय के लिए जानते हैं. साथ ही वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कसाब को फांसी दिलवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.

टिकट मिलने पर उज्ज्वल निकम ने कहा, "ये बात सही है कि राजनीति मेरे लिए नई है, लेकिन जिस आत्मविश्वास से बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी है, मै इसे अच्छी तरह से निभाऊंगा. हनुमान जयंती का मेरा जन्म है. मैं पॉजिटिव काम करता हूं और पॉजिटिव ही सोचता हूं. पूनम महाजन से मेरे पुराने सम्बन्ध है. प्रमोद महाजन हत्या का मामला मैने चलाया. तब मैने देखा है पूनम स्टुडियस लेडी हैं. मैं जरूर उनसे मिलूंगा क्योंकि उन्होंने इस लोकसभा का दस साल प्रतिनिधित्व किया है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पूनम महाजन की नाराजगी दूर करूं और इस लोकसभा क्षेत्र के ज्वलंत सवालों पर उनसे चर्चा करूं."

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेताओं ने कहा है कि पूनम महाजन के टिकट काटने का निर्णय संगठनात्मक प्रतिक्रिया पर आधारित था. हालांकि, कुछ समय से संकेत मिल रहे थे कि पूनम महाजन का टिकट कटेगी, लेकिन उनकी जगह दूसरे उम्मीदवार को चुनने में पार्टी को समय लगा.

Advertisement

पूनम महाजन के पिता प्रमोद महाजन की हत्या के मामले में भी उज्जवल निकम ही अभियोजक थे. प्रमोद महाजन की अप्रैल 2006 में एक विवाद के बाद उनके भाई प्रवीण ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूनम महाजन भाजपा की युवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं.

Advertisement

देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1679891 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी पूनम महाजन को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 486672 वोट हासिल हुए थे. वहीं उनके मुकाबले में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह दूसरे स्थान पर रही थीं. 2014 में भी पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को इस सीट पर चुनाव में हराया था. मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है..

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द