'बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है', प्रियंका चतुर्वेदी का झारखंड की राजनीतिक संकट पर भाजपा पर तंज

झारखंड में सियासी संकट जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से सरकार बचाने की कवायद जारी है. इस बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर बोला हमला
पटना:

झारखंड में सियासी संकट जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से सरकार बचाने की कवायद जारी है. इस बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड के एक भाजपा सांसद को पता था कि राज्यपाल, सोरेन जी की अयोग्यता पर चुनाव आयोग को राय दे सकते हैं, अगस्त के आखिरी सप्ताह से पहले ही सरकार गिराने की बात वो करने लगे थे. कुछ दिन पहले कुछ विधायक पैसे के साथ पकड़े गए थे. प्रक्रियाओं की अवहेलना को लेकर बीजेपी सफाई देना भी उचित नहीं समझती है.

गौरतलब है कि प्रियंका चतुर्वेदी का हमला बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और अन्य नेताओं के ट्वीट को लेकर है. जिसमें कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के फैसलों को लेकर उनकी तरफ से जानकारी दी गयी थी. बताते चलें कि बीजेपी के गोड्डा से सांसद दुबे राज्य के हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. 

Advertisement

इधर झारखंड में चर्चा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को जरूरत पड़ने पर पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ़ जैसे "मित्र राज्यों" में स्थानांतरित करने की तैयारी की गई है. ऐसा भाजपा के डर से किया जा रहा है. एक कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि "हमारे गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल में भेजे जाने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. दोनों गैर-भाजपा सरकारों द्वारा संचालित हैं. तीन लग्जरी बसें विधायकों को सड़क मार्ग से पहुंचाने के लिए रांची पहुंच गई हैं. कुछ एस्कॉर्ट वाहन भी होंगे."

Advertisement

ये भी पढ़ें -

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, चिट्ठी से पार्टी में सियासी भूचाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान | Breaking News
Topics mentioned in this article