"BJP का 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' करता है हर गलत काम": मेयर चुनाव को लेकर 'यू-टर्न' पर AAP

बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
AAP का कहना है कि BJP हर गलत काम करती है.
नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार के बाद अपने फैसले पर यू-टर्न लेते हुए बीजेपी ने मेयर का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पहले बयान जारी कर बीजेपी की ओर से कहा गया था कि वो दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. लेकिन अब इस चुनाव के लिए उसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आप का कहना है कि ये लोग हर गलत काम करते हैं.

आप (AAP) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी मेयर का चुनाव लड़ने को लेकर शुरू से कभी हां कभी ना कर रही थी. इनके यहां 'डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट' एक विभाग है, और 'ऑपरेशन लोटस' उसी का इजाद किया हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की दूसरी पार्टी के विधायकों और पार्षदों को खरीदकर सरकार बनाने की कोशिश हमेशा जारी रहती है इस बार भी यह कोशिश करेंगे, लेकिन इस बार वो दिल्ली वालों के सामने एक्सपोज हो गए.

आप विधायक ने कहा कि इस बार दिल्ली वालों ने बीजेपी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया, लेकिन फिर भी ये लोग कोशिश करेंगे कि कहीं से कोई पार्षद खरीदें या किसी को कोई लालच दिया जाए. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली वालों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो मौका आपने अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों को दिया है. हम लोग दिल्ली को चमकाएंगे और साफ-सुथरा करेंगे. इस बार मेयर, डिप्टी मेयर हमारा बनेगा, और सरकार भी.

बता दें कि बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. वहीं राम नगर वार्ड के कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.

वहीं आम आदमी पार्टी जिसके पास सबसे अधिक संख्या में पार्षद हैं, उन्होंने शैली ओबरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार चुना है. जबकि आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद की दौड़ में शामिल किया गया है. शैली ओबरॉय पूर्वी पटेल नगर से और मोहम्मद इकबाल चांदनी महल से पार्षद हैं.

4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी 104 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article