BJP ने ‘बिहार डीएनए’ टिप्पणी के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना की

रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) में 'बिहारी जीन' है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह केसीआर की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी(Revanth Reddy) की ‘बिहार डीएनए' टिप्पणी की बृहस्पतिवार को आलोचना की और यह मांग की कि कांग्रेस सहित विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के सदस्य इसकी निंदा करें. नवनियुक्त मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहें. रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) में 'बिहारी जीन' है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह केसीआर की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं.

उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘मेरा डीएनए तेलंगाना का है. केसीआर का डीएनए बिहार का है. वह बिहार के रहने वाले हैं. केसीआर की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए. तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है.'' भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेड्डी की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक, विभाजनकारी और अहंकारी' करार दिया और मांग की कि कांग्रेस और ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के अन्य सदस्य इसकी निंदा करें.

"क्या वह देश को तोड़ना चाहते हैं?"
उन्होंने बिहार के लोगों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए रेड्डी से भी माफी मांगने को कहा. प्रसाद ने संसद परिसर में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं उनकी टिप्पणी की निंदा करता हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह देश को तोड़ना चाहते हैं? यहां बड़ा सवाल यह है कि इंडिया गठबंधन के सदस्य चुप क्यों हैं. नीतीश कुमार ने अब तक (रेड्डी की टिप्पणी पर) कुछ क्यों नहीं कहा? बिहार में कांग्रेस के सदस्य क्या कर रहे हैं?''

Advertisement

राहुल गांधी की चुप्पी पर बीजेपी ने खड़े किए सवाल
रविशंकर प्रसाद ने रेड्डी की टिप्पणी पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘आपके मुख्यमंत्री एक क्षेत्र के डीएनए को कमजोर बताते हैं और अपनी ही पार्टी के नेताओं (जो बिहार में हैं) के खिलाफ बहुत शर्मनाक जातिवादी टिप्पणी करते हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं. अगर कांग्रेस पार्टी को देश में एकता के महत्व की थोड़ी सी भी समझ है तो उसे इसकी निंदा करनी चाहिए.''

Advertisement

बक्सर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि रेड्डी की ‘तुच्छ' टिप्पणी से बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसका जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता देश में गंदा माहौल बना रहे हैं... जिस तरह की ओछी टिप्पणी कांग्रेस नेता ने की है... (तेलंगाना के) मुख्यमंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसपर लोग उन्हें करारा जवाब देंगे.''

Advertisement

भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी रेड्डी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा और मांग की कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहें. उन्होंने कहा, ‘‘इंडी गठबंधन के सदस्य हिंदू धर्म और सनातन धर्म का अपमान करते रहे हैं. अब वे ‘बिहार डीएनए' पर आ गए हैं. क्या यह कहना उचित है कि तेलंगाना डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है और वे दूसरे राज्य के लोगों के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करें?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
तेलंगाना में भी बुलडोजर! CM पद की शपथ लेते ही रेवंत रेड्डी ने पूरा किया बड़ा चुनावी वादा
महुआ मोइत्रा मामले पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट कल हो सकती है पेश, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Featured Video Of The Day
Mumbai: धारावी को बदलने की कोशिशें जोरों पर, जानें क्या बोले Dharavi Redevelopment Project के CEO
Topics mentioned in this article