'यह सरकार इतनी गैर-जिम्मेदार कैसे हो सकती है', गर्भवती महिलाओं की मौत पर बीजेपी ने कर्नाटक सरकार को घेरा

बीजेपी ने गर्भवती महिलाओं की मौत को लेकर राज्य सरकार से मांग की है कि वो ऐसे मामलों को लेकर न्यायिक जांच कराए, ताकि ये साफ हो पाए कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्नाटक सरकार पर बीजेपी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली:

कर्नाटक में गर्भवती महिलाओं की मौत का सिलसिला जारी है. अब यह आंकड़ा सात तक पहुंच चुका है. गर्भवती महिलाओं की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राज्य प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह किसी गर्भवती महिला की 7वीं मौत है लेकिन यह राज्य सरकार इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है. कल वे हसन जिले में जश्न में व्यस्त थे. किसी ने भी परिवारों से मुलाकात नहीं की. हम चाहते हैं कि राज्य सरकार इन मौतों को लेकर न्यायिक जांच कराए.

बिजली मूल्य वृद्धि भी बड़ी समस्या


उन्होंने आगे कहा कि जहां एक तरफ महिलाओं की मौते हो रही है वहीं दूसरी तरफ ये सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जो गलत है. यह सरकार पेयजल दरें बढ़ाना चाहती है, बिजली दरें बढ़ाना चाहती है. 5 गारंटियों के कारण यह सरकार सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं देती है. सरकार सभी वर्गों में कीमतें बढ़ा दी हैं जिससे आम आदमी को नुकसान हो रहा है.  

राज्यपाल से नाराजगी सही नहीं

सिर्फ इसलिए कि राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है, सीएम और पूरा मंत्रिमंडल राज्यपाल से नाराज है.सिद्धरमैया कठपुतली राज्यपाल की उम्मीद नहीं कर सकते. उन्हें हकीकत स्वीकार करनी चाहिए और राज्यपाल के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections Voting: 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं- Saurabh Bhardwaj के आरोप | AAP | BJP
Topics mentioned in this article